Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, December 23, 2024
Uncategorized

स्थानीय जल छाजन भवन से चतरा जिला ताइक्वांडो संघ की टीम 40वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लखनऊ हुई रवाना

Chatra : झारखंड राज्य ताइक्वांडो संघ के  बैनर तले चतरा जिला ताइक्वांडो संघ की 17 सदस्यी टीम ने लखनऊ में आयोजित 40वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेगी।टीम को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सह जिला खेल कूद प्रभारी मुमताज़ अंसारी एवं सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह आयोजन 8 जून से 11 जून 2023 तक केडी सिंह बाबू इंडोर स्टेडियम में ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित है।जिसमें चतरा से कोच सह चतरा जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव विकास कुमार केशरी के नेतृत्व में टीम रवाना हुई है।
इस टीम में कोच विकाश केशरी,मैनेजर सुनीता कुमारी, बालिका खिलाड़ी में दीपज्योति कुमारी, प्रगति कुमारी,पलक केशरी,ईशा रंजन,श्रेया रंजन,वर्षा कुमारी एवं बालक खिलाड़ी में दिलीप कुमार,आदित्य कुमार,शुभम कुमार सिंह,अंकित कुमार सिंह मेहुल करमाली,रौशन सिंह भोक्ता,अर्णव कुमार लक्की,उज्ज्वल कुमार,पीयूष कुमार आदि शामिल है।

रेफरी की भूमिका में झारखंड से सुनीता कुमारी है ।

इस टीम को रवानगी के पूर्व संघ के पदाधिकारियों में संरक्षक मुकेश साह, अध्यक्ष मो. जमालुद्दीन संयुक्त सचिव संजीत मिश्रा, सूर्यप्रकाश सिन्हा, कोषाध्यक्ष सूरज कुमार, देवानंद कुमार,जुगल कुमार, प्रदीप कुमार,सचिन्द्र पासवान,हेलाल अख्तर,श्रीराम शास्त्री,सबीना खातून,अभिजीत सिन्हा, पंकज दुबे,कुमार विवेक सिंह,आशीष सिन्हा, सोमेंद्र घोष,संजय सिन्हा एवं सभी खिलाड़ियों के अभिभावकों ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
टीम को हरी झंडी दिखाने के बाद मौजूद एस.डी.पी.ओ. अविनाश कुमार, एस.डी.एम सह जिला खेल कूद प्रभारी मुमताज़ अंसारी,एवं सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने सभी को जीत कर लौटने की बात कहीं एवं अनुशासन के साथ जिले के साथ राज्य का नाम रौशन करने की बात कही एवं शुभकामनाएं दीं।

Leave a Response