Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Uncategorized

चतरा के शिक्षाकों को उड़ीसा पुरी, के राष्ट्रीय अधिवेशन में किये गए सम्मानित!

चतरा के शिक्षाकों को पुरी,उड़ीसा में आयोजित प्राईवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के 10वें राष्ट्रीय अधिवेशन में चतरा जिले के 8 शिक्षाविद को क्वालिटी एजुकेशन के लिए एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड एवम सीमित संसाधन में गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए वित्त मंत्री झारखंड सरकार डॉ रामेश्वर उरांव एवं पसावा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर “एजुकेशनिस्ट ऑफ द ईयर” पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि इस राष्ट्रीय अधिवेशन में चतरा के शिक्षाविद श्री नीरज कुमार, प्रदेश महासचिव, पसावा, श्रीमती सुनीता सहाय, डायरेक्टर, गॉडफ्रे स्कूल चतरा, नेसार अंसारी,प्रिंसिपल, ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल,चतरा, श्री बचन पांडे,डायरेक्टर, एस डी एल सी पब्लिक स्कूल, एदला, सिमरिया श्रीमती आशा पांडे, प्रिंसिपल, एसडीएलसी पब्लिक स्कूल, एदला, सिमरिया, श्री प्रवीण प्रकाश सिंह, चतरा जिला अध्यक्ष, पसावा, श्रीमती बेबी कुमारी, प्रिंसिपल, रामकृष्ण परमहंस स्कूल, सिमरिया , श्री रघुवीर राम,प्रिंसिपल, एपेक्स एकेडमी, प्रतापपुर को प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के संगठनात्मक विकास एवं अपने विद्यालय के बच्चों के गुणात्मक विकास के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

Leave a Response