विश्व पर्यावरण दिवस पर लायंस क्लब के सदस्यों ने किया कलमी किस्म के 50 पौधों का वृक्षारोपण,वृक्ष लगाओ सांसे पाओ , वृक्षारोपण ही पर्यावरण की सुरक्षा है
चतरा : विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर आज अहले सुबह 7 बजे से लायंस क्लब ऑफ़ चतरा यूनाइटेड के सदस्यों ने क्लब के निदेशक श्री बिरजू तिवारी (जिप उपाध्यक्ष) के निर्देशन में उनके लिपदा स्थित फार्म हाउस पर 50 कलमी किस्म के फलदार वृक्षों का रोपण कर पर्यावरण की रक्षा हेतु अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने का सन्देश दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अपना सन्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पेड़ से हमें ताजी हवा मिलती है जिससे हमारा जीवन चलता है। अतः वृक्षारोपण द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा ही पृथ्वी पर जीवन की सुरक्षा है। पेड़ों को लगाना व उनकी सुरक्षा हमारा पावन दायित्व है। मौक़े पर उपस्थित कान्हाचट्टी प्रमुख श्रीमती इंदु कुमारी ने भी पर्यावरण की सुरक्षा हेतु लोगों को विशेष कर महिलाओं के आगे आकर अधिक से अधिक पेड़ लगाने व उनकी रक्षा में अग्रणी भूमिका निभाने का आग्रह किया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के प्रेसिडेंट लायन दीपक कुमार ने किया व नेतृत्व क्लब की सर्विस चेयरपर्सन लायन माधवी गुप्ता ने किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का व्यवस्थापन व्यवस्थापन क्लब के उपाध्यक्ष लायन डॉ हर्षदेव गुप्ता व ट्रेजरर लायन विकास कुमार स्नेही ने किया। मौक़े पर उपस्थित अतिथियों व क्लब के सदस्यों ने अपने करकमलों से आम, सेब, लीची, नासपाती, अनार, अगस्त आदि के कलमी किस्म के उम्दा पौधों का रोपण किया। क्लब के एडमिन रेणु रीना, द्वितीय उपाध्यक्ष श्री चंद्रशेखर लाल गुप्ता, लायन विजय लक्ष्मी गुप्ता आदि का सराहनीय योगदान रहा। इनके अतिरिक्त आशीष कुमार, देवनाथ पाण्डेय, राधिका दीप सहित लगभग दो दर्ज़न लोगों ने कार्यक्रम में अपनी बेहतरीन सहभागिता निभायी।