सिमरिया – भारतीय जनता पार्टी का महाजनसंपर्क अभियान के निमित्त सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स के साथ बैठक डाक बंगला में मंडल अध्यक्ष दयानिधि सिंह के अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से जिला महामंत्री मिथलेश गुप्ता और अभियान के सिमरिया विधानसभा प्रभारी सुभाष सिंह शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी सुभाष सिंह ने कहा कि आज के दौर में अपनी बातों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का सबसे प्रभावी प्लेटफॉर्म सोशल मीडिया है इसलिए मोदी जी के 9 वर्षों के स्वर्णिम कार्यकाल को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित करना है। जिला महामंत्री मिथिलेश गुप्ता ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया का उपयोग आवश्यक है विपक्षी दलों के लोग सोशल मीडिया के माध्यम से देश की जनता को दिग्भ्रमित करते हैं ऐसे में हमे भी सोशल मीडिया का सदुपयोग करना है। बैठक में बगरा मंडल अध्यक्ष सुखदेव पासवान, महामंत्री नरेश साहू, गणेश सिंह,उपेन्द्र सिंह, बिनोद बिहारी पासवान, अमित साहू संजय पासवान, आनंद यादव, सुनिल साहू, राजेंद्र सिंह, आनंद कुमार, भागवत गुप्ता ललित साहू, जागेश्वर प्रसाद कुशवाहा, भोला सिंह समेत कई लोग मौजूद थे
add a comment