Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला योजना अंतर्गत जिला स्तरीय सलाहकार समिति के गठन से संबंधित बैठक की गई आहूत।

चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में आज जिला योजना अंतर्गत जिला स्तरीय सलाहकार समिति के गठन से संबंधित बैठक की गई। बैठक में ग्राम पंचायत स्तर पर वित्तीय समावेशन हेतु आकांक्षी जिला में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। जिसमें मुख्यतः हैं प्रत्येक वयस्क के लिए बैंक खाते और प्रत्येक पात्र व्यक्ति के लिए बीमा / पेंशन योजना उपलब्ध कराना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, एसयूपीआई और केसीसी के कवरेज का विस्तार करना, एसएचजी सदस्यों को देश के FI इकोसिस्टम के दायरे में लाना, प्रत्येक गांव से 5 कि०मी० के भीतर बैंकिंग टच-प्वाइंट का कवरेज, वित्तीय/ डिजिटल जागरूकता पैदा करने हेतु अभियान के तहत जिले के प्रत्येक पंचायतों में शिविर आयोजित करना एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। उपायुक्त ने उपरोक्त विषयों के तहत किये गए कार्यों की अघतन स्तिथि की जानकारी लेते हुए उन्होंने वित्तिय समावेशन हेतु लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शिविर लगाने का निर्देश दिया तथा उक्त शिविर में वित्तीय समावेशन के लक्ष्य प्राप्ति हेतु विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक को आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने जिला अग्रणी प्रबंधक को बीपीओ और जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस से समन्वय बनाते हुए राष्ट्रीय स्तर के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया तथा कहा कि खाता खोलने और लोन प्रदान करने के कार्यों में सुगमता लाया जाए। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुमार, जेएसएलपीएस डीपीएम अनिल डुंगडुंग, जिला अग्रणी प्रबंधक देवव्रत शर्मा एवं सभी बैंको के शाखा प्रबंधक समेत अन्य सभी संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Response