चतरा शहर को कचरा मुक्त बनाने के साथ-साथ आम लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए अनोखी पहल शुरू किया है नगर परिषद की ओर से 5 रिड्यूस रीयूज रीसाइकिल आरआरआर सेंटर बनाया गया है इस सेंटर पर शहरवासी अपने घर के अनुपयोगी सामान को दे सकते हैं वह इस सेंटर में आम लोगों द्वारा जमा कराया गए सामानों में अगर कोई समय आप के उपयोग के लायक है तो आप उसे ले सकते हैं इस पहल का उद्देश्य घरों में पड़े अनुपयोगी सामानों का उपयोग करना तथा जरूरतमंद लोगों मदद करना है इसे पर्यावरण के प्रति आम लोगों में जागरूकता आएगी सामानों को जहां-तहां फेंकने से जो कचरा बिखरता है और शहर की सुंदरता खराब होती है वह भी नहीं होगी आर आर आर सेंटर का शुभारंभ शनिवार को नगर प्रबंधक सहन नोडल श्री रोहित डेविड गुड़िया गुडिया ने मारवाड़ी मोहल्ला में उद्घाटन किया स्वच्छ भारत मिशन शहरी अभियान मेरी लाइफ मेरी मेरा स्वस्थ शहर की दिशा में की गई है या केंद्र लाइफमिशन के अनुरूप स्वच्छता और स्थिरता को बढ़ावा देने पर केंद्रित है और इसे चतरा नगर परिषद के सहयोग से खोला गया है इस सेंटर का उद्देश्य देश शहर के निवासियों के बीच रिड्यूस रीयूज रीसाइकिल के सिद्धांतों को बढ़ावा देना है जब जागरूकता पैदा करना है तथा पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की सामूहिक भावना को प्रोत्साहित करना है केंद्र ठोस कचरे का प्रबंधन करेगा और अलगाव की प्रक्रिया के माध्यम रिसाइकिल वस्तुओं के अलग किया जाएगा और पुनः उपयोग के लिए जमा किया जाएगा
add a comment