चतरा सदर थाना क्षेत्र ग्राम दूंबी पुलिस ने छापेमारी कर एक बोलेरो समेत 2 किलो 900 ग्राम अफीम किया जप्त अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना प्राप्त हुई के सदर थाना क्षेत्र ग्राम दूंबी में एक बोलेरो से अफीम बाहर ले जाकर बेचने के फिराक में हैं सूचना को सत्यापित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया छापेमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी टीम ने तत्परता दिखाते हुए ग्राम दूंबी पहुंचा जहां रुपेश यादव पिता सहदेव यादव के घर के समीप खड़ी बोलेरो jh13D-7721की तलाशी ली जिसमें अफीम बरामद हुआ पुलिस को देख तस्कर फरार हो गया इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या 53/23 धारा 18/ 22/29 एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि तस्कर को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा