प्रतापपुर प्रखंड के घोडदौड क्रिकेट ग्राउंड पर बुधवार को विकास मेमोरियल क्रिकेट टुर्नामेन्ट का फाईनल मैंच खचाखच दर्शको से भरे ग्राउंड में खेला गया।फाईनल मैंच दलकोमा बनाम ढोलिया के बीच रोमांचक मैंच खेला गया।पंचायत के मुखिया रामजी भुईया ,घोडदौड के गणमान्य, बुद्धजीवी, खेलप्रेमियों के द्वारा दोनो टीमो के खिलाडियो का परिचय कर टॉस कराया गया।जिसमे दलकोमा ने टॉस जीत कर पहले खेलते हुये निर्धारित ओवरो मे 154 रन बनायें।जबाबी पारी खेलने उतरी ढोलिया की टीम नें ठोस व अच्छी पारी खेलते हुये पांच विकेट के नुकसान पर नौ गेंद शेष रहते 161 रन बना कर जीत हासिल किया तथा विजेता बनते हुये ट्रॉफी अपने नाम कर लिया ।खेल मे उतकृष्ट प्रदर्शन करते हुये दलकोमा के दीपक कुमार मैन ऑफ द सिरीज व ढोलिया के चंदन को मैन ऑफ द मैंच का पुरस्कार दिया गया ।विजेता टीम ढोलिया को नगद 5100/ रूपये व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को नगद 3000/ व ट्रॉफी मुखिया रामजी भुईया ,दीपक यादव, विक्रम कुमार, अनुप कुमार, मंटू सिंह,सुरेन्द्र साव,सबिन्द्र यादव, राजु यादव, विपिन पासवान अरबिन्द तिवारी, मंटू यादव, कारू भारती ने संयुक्त रूप से दिया ।आयोजक ने विजेता व उपविजेता के सभी खिलाडियो को कप देकर समानित किया ।मौके पर मुखिया रामजी भुईया ने पुरस्कार वितरण के मौके पर कहा कि विकास मेमोरियल क्रिकेट टुर्नामेन्ट का आज समापन किया गया है।खेल जगत मे जिन्दा रखने तथा खेल को बढावा देने के लिए इस तरह का आयोजन जरूरी है।उन्होने आयोजक टीम को बधाई दिया है। प्रतापपुर सत्येंद्र कुमार
add a comment