Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Hajaribag News

सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के माता तारा देवी की आकस्मिक निधन

सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के माता तारा देवी की आकस्मिक निधन चंदवा नगर मंदिर परिसर में  11 फरवरी को पूजा अर्चना के दौरान हो गयी थी। जिनकी श्राद्ध कर्म पैतृक गांव सिंगरावा बछई में की गयी। श्राद्ध कर्म में  जिले के कई विभाग के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि तथा पत्रकार शामिल हुए और पुष्पांजलि अर्पित किया।  पुष्पांजलि में पत्रकार सत्येंद्र मित्तल, अजित सिन्हा, मोहम्मद सहफाद अली, मुकीम अन्सारी,आजसू के मनोज चन्द्रा, सिमरिया इस्पेक्टर केपी चौधरी समाजसेवी मो गुलाम व जिले के दर्जनों पत्रकार शामिल हुए।  एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने कहा कि मेरी माता का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक था। अचानक चंदवा नगर मंदिर में पूजा अर्चना करने के दौरान चक्कर आ गयी जहां उनकी निधन हो गयी।  बता दें कि  एसडीपीओ के पिता भुगन राम  ने गांव वासियों को अपनी पत्नी तारा देवी की आत्मा की शांति के लिए कम्बल व साड़ी वितरण किया साथ हीं उनकी यादगार के लिए दो सौ पौधा  रोपण गांव के स्कूल प्रांगण में किया । भुगन राम ने बताया कि मेरे तीन पुत्र है  एक पुत्र गढ़वा थाना में थाना प्रभारी के पद पर पदस्थापित हैं वहीं एक पुत्र सिमरिया अनुमण्डल में एसडीपीओ के पद पर पदस्थापित हैं एक पुत्र व्यवसायी हैं । सभी भाइयों ने अपने माता के निधन पर गहरी शोक जताया है।

Leave a Response