एग्यारकुंड प्रखंड के 50 हजार से अधिक ग्रामीणों को रविवार से मिलेगा पानी। उक्त जानकारी झारखंड सरकार के अधीन कार्यरत नारायण पाल ने दी। नारायण पाल ने बताया कि वल्व खराब होने की वजह से पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में जलापूर्ति बंद थी। आज वल्व बदलने का काम शाम तक पूरा हो जाएगा और रविवार की सुबह से लोगों को पानी मिलने लगेगा। आगामी गर्मी को देखते हुए यह कार्य किया जा रहा है आने वाले समय में लोगों को परेशानी का सामना करना ना पड़े आज संध्या तक कार्य को पूरा कर दिया जाएगा बता दे कि 24 फरवरी से क्षेत्र की जलापूर्ति बाधित है। जिससे लोगों को गर्मी गर्मी की शुरुआत में ही काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
add a comment