Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, July 8, 2025
Chatra News

गेरूवा में 24 घंटे का अखंड कृतन का किया गया आयोजन ।

प्रतापपुर प्रखंड के गेरूवा गांव के शिवमंदिर के प्रांगन मे सोमवार को गांव के ग्रामीणो के द्वारा सामुदायिक निर्णय से 24 घंटे का अखंड कृतन का आयोजन किया गया है।इस अखंड कृतन को अयोध्या के बाबा महाराज के देखरेख व विधि विधान से कराया जा रहा है।यह अखंड कृतन सोमवार से लेकर मंगलवार तक चलेगी।मंगलवार संध्या मे आहूति व समापन किया जाएगा ।मौके पर पंचायत के मुखिया रामजी भुईया ने अखंड कृतन का शुभारंभ किया ।इस मौके पर कैलाश सिंह,अजय कुमार सिंह,शालीग्राम सिंह,शंकर सिंह,रंजय सिंह,जितेन्द्र कुमार सिंह, सुरेन्द्र साव, सबिन्द्र यादव, बलदेव यादव, राकेश साव,रामनंदन भारती, सुरेन्द्र सिंह,छोटू कुमार समेत कई ग्रामीण शामिल थे। सत्येंद्र प्रसाद

Leave a Response