मैथन ओपी क्षेत्र अंतर्गत बनमेढा डॉक्टर कॉलोनी स्थित शिव मंदिर प्रांगण में बने पंडाल में विगत रात्रि शरारती तत्वों द्वारा आग लगा दिया गया। ये तो मंदिर कमिटी की किस्मत अच्छी थी कि आग फैली नही अन्यथा बड़ी घटना घट जाती। मंदिर कमिटी के सदस्य सुदेश सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह घटना का पता चला कि बीती रात असामाजिक तत्वों द्वारा पंडाल में आग लगाकर दहशत फैलाने का प्रयास किया गया है। इसके साथ ही पास के एक अन्य मंदिर में दान पेटी लेकर चला गया है। इसकी खोजबीन करने पर पता चला कि शरारती तत्व मैथन मेन गेट का रहने वाला है। सभी नाबालिग लड़के है। प्रशासन को इनपर ध्यान देने की आवश्यकता है। इस तरह के काम से आपसी विद्वेष फैलता है।
add a comment