Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, July 9, 2025
Chatra News

चतरा अंसार नगर स्थित उत्क्रमिक मध्य विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

चतरा :-पिंक इंडिया लाइफ क्योर की ओर से रविवार को अंसार नगर स्थित उत्क्रमिक मध्य विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 150 से ज्यादा लोगों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच की गई। शिविर में महिला चिकित्सक होने के कारण काफी संख्या में महिलाएं भी स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंगी थी। शिविर में बीपी व शुगर की जांच सहित कई बीमारियों का इलाज किया गया। शिविर में सभी मरीजों को मुफ्त इलाज के साथ दवा भी दी गई। मरीजों का इलाज ईटखचिकित्सा प्रभारी इटखोरो डॉ. सुमित जायसवाल, चिकित्सा प्रभारी कान्हाचट्टी डॉ. सिंड्रेला बालमुचू और प्रशिक्षु डॉक्टर नैंसी जायसवाल ने किया। संयोजक की भूमिका वारिश हसन ने निभाई। इन्होंने शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका अदा की। जबकि इनका सहयोग मो. शाहफहद, मो. कैफ, विश्वनाथ सिंह ने किया।इस क्षेत्र में पहली बार स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने से लोग काफी खुश थे। लोगों ने संस्था से इस तरह का शिविर लगाने की अपील की।

Leave a Response