Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, December 23, 2024
Palamu News

पलामू कंडा में सोशल आडिट टीम के के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अधिनियम के अंतर्गत कंडा खैरा दोहर मैदान मे पंचायत स्तरीय 2020-21 में पंचायत से विभिन्न 187 मनरेगा एवं 68 पीएम आवास योजना संचालीत के समाजिक अंकेक्षण के तहत क्रषि पदाधिकारी अभिषेक कुमार के अध्यक्षता में किया गया । सोशल औडीट टीम के द्वारा सबसे पहले उपस्थित सभी लोगों को शपथ कराया गया । इसके बाद पांच सदस्यीय जूरी टीम के चयन कर पांचों को शपथ कराया गया । इसके बाद कंडा पंचायत में मनरेगा योजना से 187 योजना में से 36 योजना के 19 तरह के विभिन्न मुद्दा जन सुनवाई में सोशल आडिट टीम के द्वारा लाया गया । ज़हां पांच सदस्यीय जूरी टीम के कई योजनाएं में पंचायत स्तर पर ही रफा दफा किया गया और बाकी अन्य योजनाओं में आर्थिक डंड लगाते हुए आगे से गलती न करें र्निदेश देते हुए जन सुनवाई जारी था । वही पांच सदस्यीय जुरी टीम में पंचायत समिति सदस्य रेनू देवी ,महिला संगठन समुह से अनिता देवी, समाज सेवी ममताज खलीफा, सेवा र्निमित पदाधिकारी राम चन्द्र ठाकुर, समाजिक कार्यकर्ता नेजामुदीन अंसारी को जज के रूप में चयन किया गया था । मौके पर बीपीओ आशीष कुमार,मुखिया सुनिता देवी,र्पुव मुखिया जुगुल भुइंया,उप मुखिया गिरजा शंकर राम,पंचायत सचिव शिव कुमार यादव,र्पुव सचिव विनोद राम,कनीय अभियंता पंकज कुमार,रोजगार सेवक अजय राम,अशोक पासवान, विकास पांडे,रामा कांत तिवारी,विघापति राम,आपरेटर आशिष कुमार,सिद्धेश्वर भारती,मनोज यादव,शंकर सिंह, जनार्दन साहू,संतोष सिंह,संजय पासवान समेत कई ग्रामीण जन सुनवाई में मुख्य रूप से उपस्थित थे

Leave a Response