Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, July 8, 2025
Dhanbad News

एगयारकुण्ड प्रखंड क्षेत्र में होली और शब ए बारात को लेकर गल्फरबाड़ी ओपी परिसर में शांति समिति बैठिक

एगयारकुण्ड प्रखंड क्षेत्र में होली और शब ए बारात को लेकर गल्फरबाड़ी ओपी परिसर में आज मंगलवार शांति समिति बैठिक का आयोजन किया गया। जिसमें मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में एग्यारकुण्ड प्रखंड के बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार रहे। बैठक में वक्ताओं ने अपनी अपनी बातों को रखा। वही ओपी प्रभारी संजय उरांव ने बताया कि होली व शब ए बरात पर्व एक ही दिन है। जिसको लेकर शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया है। शांतिपूर्ण दोनों समुदाय के लोग पर्व को मनाएंगे। क्षेत्र में पुलिस गश्ती होली के एक दिन पहले से की जाएगी।जगह जगह पुलिस मौजूद रहेगी। किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की खबर मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करेंगे। शराबी वह हुडदंगियो पर कड़ी नजर रखी जाएगी। बीडीओ ने कहा गाइडलाइन के अनुसार पर्व को शांतिपूर्वक मनाना है, बैठक में दोनों समुदाय के लोग मौजूद हैं, शांति समिति के सदस्यों से आग्रह किया गया है कि शांतिपूर्वक पर्व त्यौहार को मनाया जाएगा किसी प्रकार की घटना होने पर पुलिस को सूचित किया करना है।

Leave a Response