Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

Chatra:-चारू प्रखंड कान्हाचट्टी स्कुल प्रबन्धक को AIMIM पार्टी चतरा जिला कमेटी के तरफ से 10 हजार का चेक सौंपा गया।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन* AIMIM चतरा जिला कमेटी के तरफ़ से शिक्षा जगत को बढ़ावा देने की पहल करते हुए C.D.C Public School चारू प्रखंड कान्हाचट्टी स्कुल प्रबन्धक को AIMIM पार्टी चतरा जिला कमेटी के तरफ से 10 हजार का चेक सौंपा गया।

जिला अध्यक्ष जनाब हाफिज मनोवर हुसैन साहब ने कहां कि शिक्षा हमारे बच्चों का भविष्य संवारता है सही राह पर चलने और हक की लड़ाई के लिए शिक्षित होना बहुत जरूरी है जिला अध्यक्ष साहब ने लोगों से गुजारिश किया कि आप दो रोटी कम खाएं लेकिन अपने बच्चों को शिक्षित जरुर बनाएं।

जिला कोषाध्यक्ष जैनुल आबेदीन साहब ने कहां शिक्षा कामयाबी की सीढ़ी है हमारे बच्चे अगर शिक्षित होंगे तो आने वाले वक्त में ये हमारे समाज का मुस्तकबिल होंगे मौके पर स्कुल प्रबन्धक, शिक्षक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Response