Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

Chatra:-नाला नही बनने से ग्रामीण परेशान,वृद्ध गिरकर हुआ घायल।

प्रतापपुर पंचायत के शौण्डिक मुहल्ला में स्थित नाला नही बनने से आसपास के ग्रामीणो को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। वही प्रतापपुर गांव निवासी रामस्वरूप प्रसाद को नाला में गिरने से वह बुरी तरह से घायल हो गया है। घायल रामस्वरूप ने बताया कि पैर फिसलने से नाला में गिर गया जिससे मेरा पैर टूट गया है ।रामस्वरूप प्रसाद समेत अन्य ग्रामीणो ने बताया कि शौण्डिक मुहल्ला में नाला नही बनने से काफी परेशानी होती है। जगह नही होने की वजह से आसपास के गांव के लोग गंदे पानी को सड़क पर गिराते है जिससे सड़क गंदा हो जाता है और पानी जमा जाता है, जमे गंदे पानी निकलने से काफी बदबु निकलती है, आगे कहा कि नाला की समस्या वर्षो से आ रही है वही नाला नही बनने से बरसात की पानी कई लोगो के कई घरो में घूस जाता है। जिससे लोगो को घर में रहने-खाने में काफी परेशानी होती है एवं बाल्टी से पानी निकालना पड़ता है अगर नाला अभी नही बनता है तो आने वाले बरसात के दिनो में दर्जनो घरो में नाला का पानी फिर से घुसेगा।ग्रामिणो ने उपायुक्त से इस नाला को बनवाने की मांग किया है।

Leave a Response