Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

Chatra:-लावालौंग प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को एक दिवसीय बीससूत्री का बैठक संपन्न हुआ।

लावालौंग:प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को एक दिवसीय बीससूत्री का बैठक संपन्न हुआ। मौके पर बीससूत्री अध्यक्ष छठु सिंह भोगता,उपाध्यक्ष सरयू यादव,बीडीओ अमित कुमार, प्रधान सहायक अरुण कुमार सिंह एवं सिमरिया चिकित्सा पदाधिकारी भूषण राणा,पूर्व मुखिया सह विधायक प्रतिनिधि अमित चौबे,मो० मोजीब, प्रसाद भारती, भी उपस्थित थे।बैठक में सर्वप्रथम छठु सिंह भोगता एवं सरयू यादव ने विभिन्न विभागों के कार्य एवं लक्ष्य प्राप्ति का जायजा लिया। साथ ही सभी विभागों के पदाधिकारियों से कहा कि आज प्रथम बैठक होने के कारण केवल संपूर्ण जायजा लिया जा रहा है। सभी पदाधिकारी पूर्णरूपेण अपने उत्तरदायित्वों का कर्मठता से पालन करें जिसका अगले बैठक में समीक्षा किया जाएगा। बैठक में वन विभाग,कस्तूरबा, कृषि विभाग के बीटीएम एवं एटीएम के कोई भी प्रतिनिधि के उपस्थित नहीं होने पर छठु सिंह भोगता ने स्पष्टीकरण मांगा है। बैठक समाप्ति के बाद जल बचाव को लेकर सभी लोगों ने सपत ली की पानी अमृत रूपी चीज को यो ही बिना वजह न बर्बाद न होने देंगे

Leave a Response