Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, July 9, 2025
Dhanbad News

Dhanbad:रामनवमी एवं रमजान को लेकर चिरकुंडा थाना में किया गया शांति समिति की बैठक

धनबाद:रामनवमी एवं रमजान पर्व को लेकर चिरकुंडा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक एग्यारकुंड प्रखंड के बीडीओ विनोद कर्मकार की अध्यक्षता में शुरू हुई। जिसमें शांति समिति के सदस्यों ने अपनी-अपनी सुझाव जैसे ट्राफिक व्यवस्था, बिजली, पानी ,साफ-सफाई जैसे कई तरह के समस्याओं को रखा और कहा कि रामनवमी के दौरान पुलिस की तैनाती हर चौक चौराहे पर रहे, ।

बैठक के अंत में बीडीओ विनोद कर्मकार ने कहा कि झारखंड और बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण और बंगाल में लोकसभा के उपचुनाव होने के मुख्य रूप से जिला के वरीय अधिकारी के निर्देश पर शांति समिति की बैठक की गई है। जिसमें शांति समिति के सदस्यों के अलावा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार, अंचला अधिकारी अमृता कुमारी और नगर परिषद अध्यक्ष डब्लू बाऊरी

मौजूद थे। रामनवमी एवं रमजान शांतिपूर्ण गुजरे इसे लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसमें यह प्रमुखता से कहा गया है कि डीजे पर रोक जारी है, जुलूश में एक सौ से ज्यादा लोग नहीं रहेंगे एवं शाम 6 बजे के पहले जुलूस को समाप्त कर देना है।अफवाहों पर ध्यान ना देने शोभा यात्रा के दौरान पुलिस की निगरानी और किसी प्रकार की अप्रिय सूचना मिलने पर प्रशासन द्वारा जारी किए गए नंबर पर सूचना देने की बात कही गई

Leave a Response