अंतर्राज्यीय लूटेरा गिरोह के विरुद्ध चतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शातिर अपराधी कैलू पासवान का राईट हैंड लक्ष्मण पासवान समेत गिरोह के चार अपराधी डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार। एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित हंटरगंज थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने की कार्रवाई। थाना क्षेत्र के खुटेरा-सुग्गी मुख्य पथ से हुई गिरफ्तारी। एक लोडेड देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल,.315 बोर का दो जिंदा कारतूस, 7.62 एमएम का एक जिंदा कारतूस, विभिन्न कंपनियों का तीन मोबाइल फोन, झारखंड-बिहार के अलग-अलग जिलों से लूटे गए चार मोटर साईकिल, गोली का फायर किया गया तीन खोखा व 45 सौ रुपया नगद बरामद। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने की पुष्टि। दो दिन पूर्व गिरोह के अपराधियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से कार्रवाई करने पर दी थी पुलिस को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी। झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाकों में देते थे लूट की घटना को अंजाम। अभियान में प्रशिक्षु डीएसपी धनंजय राम, पुलिस निरीक्षक प्रमोद पांडेय व थाना प्रभारी सचिन दास समेत पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल के जवान थे शामिल।
add a comment