95 वर्षीय वृद्ध को पिछले पांच वर्ष से नहीं मिल रहा पेंशन की राशि,परेशान पेंशन शुरू करने को ले खा रही दर दर की ठोकर
गिद्धौर (चतरा): एक तरफ सरकार सर्वजन पेंशन योजना शुरू कर सभी 60 वर्ष के वृद्धों को पेंशन का लाभ पहुंचा रही है। वहीं प्रखंड के बारियातु पंचायत के लुब्धिया गांव की एक 95 वर्षीय वृद्ध महिला मसोमायत अंबिया देवी को पिछले पांच वर्ष से पेंशन नहीं मिल रहा है। वैसे में इस महिला को जीवन आपन करने में काफी दिक्कत हो रही है। पेंशन शुरू करवाने को लेकर पंचायत कार्यालय से लेकर प्रखंड कार्यालय तक का चक्कर लगा रही है। परंतु पेंशन अब तक शुरू नहीं हो पाया है। बताया जाता है कि वर्ष 2016-17 तक पेंशन मिला है। परंतु किस कारण बस पेंशन आना बंद हो गया इसकी जानकारी वृद्ध महिला को नहीं है। पेंशन शुरू करवाने को लेकर वृद्ध महिला मुखिया,पंचायत सचिव के साथ-साथ प्रखंड व अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रही है।इस सम्बंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच कर जल्द वृद्ध महिला का पेंशन शुरू करवाया जाएगा।
संवाददाता मोहम्मद कुद्दूस आलम