चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली रही थी के ग्राम-ईचाक से चिलाई जाने वाले रास्ते पर कुछ लोग डोडा लेकर जाते हैं। सूचना स्थापित करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार छापामारी टीम का गठन किया गया जिसमें थाना प्रभारी कुन्दा पु०अ०नि० कौशल कुमार सिंह तथा सशस्त्र बल को शामिल थे। सूचना के आलोक में चिलोई मोड के पास वाहन चेकिंग लगाया गया। वाहन चेकिंग के क्रम में 03 मोटरसाईकिल तेजी से आते दिखाई दिए, जो दूर से ही थाना सशस्त्र बल को देखकर वे सभी तुरंत मोटरसाईकिल छोडकर जंगल की तरफ भागने लगे। जिसे सशस्त्र बल की मदद से 02 व्यक्तियों को खदेडकर पकड़ा गया। तत्पश्चात मोटरसाईकिल का विधिवत तलाशी लिया गया तलाशी के क्रम में तीनों मोटरसाईकिल पर लदा हुआ कुल वजन 85.700 किलोग्राम अवैध अफीम / पोस्ता का डोला बरामद किया गया। इस संदर्भ में कुन्दा थाना कांड संख्या-36/2023, दिनांक 21.06.2023, धारा-15/18/27/29 NDPS Act के अन्तर्गत दर्ज करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया , तथा शेष अभियुक्तों के विरुद्ध छापामारी की जा रही है।
गिरफ्तार व्यक्तियों मे प्रकाश कुमार यादव, उम्र करीब 26 वर्ष, पिता-मंगलदेव यादव, सा०-तिलैया, थाना-वशिष्टनगर, कल्लू यादव उर्फ कारू यादव, उम्र करीब 40 वर्ष, पिता स्व० नरेश यादव, सा०-दुधौरी, थाना सदर,दोनों जिला-चतरा का रहने वाला ।