Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
अपराध

5 किलो 36 ग्राम गिला अफीम के साथ तीन महिला तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजे गए जेल

चतरा पुलिस को जिले में सक्रिय नशे के सौदागरों के विरुद्ध एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हंटरगंज पुलिस की स्पेशल टीम ने हंटरगंज थाना गेट के समीप वाहन चेकिंग अभियान के दौरान जयमंगला बस से तस्करी कर बिहार के गया ले जा रहे प्रतिबंधित अफीम की खेप के साथ 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार दोनों महिलाओं के पास से 5 किलोग्राम प्रतिबंधित अफीम व विभिन्न कंपनियों के तीन मोबाइल फोन बरामद किया है। गिरफ्तार दोनों महिलाएं देवंती देवी और दमिया कुमारी तेजी से अमीर बनने की लालच में नशीले पदार्थ की तस्करी कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने उनके बनाए प्लान पर पानी फेर दिया। गिरफ्तार महिलाओं ने पुलिस के पूछताछ के दौरान बताया कि सदर थाना क्षेत्र के तपेज इलाके के निवासी युगल किशोर साव नामक व्यक्ति की पत्नी पूजा कुमारी ने जब्त अफीम की खेप को बिहार के गया पहुंचाने के लिए कहा था। गिरफ्तार महिलाओं के बयान के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युगल किशोर साव की पत्नी पूजा कुमारी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Leave a Response