Chatra : राजपुर पुलिस ने रौशना मोड के पास जोलडीहा जाने वाली पक्की सड़क पर एक सफेद रंग आल्टो कार मे 30 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार ने अपने प्रेस वार्ता में बताया कि चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी के राजपुर थाना अन्तर्गत रौशना मोड के पास जोलडीहा जाने वाली पक्की सड़क पर एक सफेद रंग आल्टो कार जिसका JH027-6806 पर लदा 30 पीस पेटी अवैध नकली अंग्रेजी शराब है जिसे बेचने की फिराक में लगा है सुचना के आधार पर राजपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया छापेमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अल्टो कार में 30 पेटी अवैध शराब के साथ रंगे हाथ बहादुर कुमार उम्र करीब 25 वर्ष पिता अशोक दाँगी ग्राम सिन्दुआरी, थाना- गिद्धौर, जिला-चतरा को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में राजपुर थाना काण्ड संख्या 44/23 धारा-414/188/269/270/272/273/290 भा0द0वि0 एवं 47 (ए) उत्पाद अधिनियम दर्ज किया गया है तथा काण्ड में संलिप्त अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध छापामारी की जा रही है छापेमारी दल मे पु0अ0नि0 बिनोद कुमार थाना प्रभारी राजपुर, पु0अ0नि0 नंदन कुमार सिंह, स0अ0नि0 नरेन्द्र प्रसाद मेहता, एवं थाना सशस्त्र बल शामिल थे
add a comment