चतरा/गिद्धौर : छत्तीसगढ़ के रायपुर में सड़क दुर्घटना में मृत अशोक का शव गांव पहुंचते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई.30 घन्टा के बाद युवक का शव एम्बुलेंस से गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही परिजन चीत्कार मारकर रोने लगे.पिता टेकन यादव पुत्र का शव देख दहाड़ मारकर रोने लगे.पत्नी और दो छोटे बच्चे बेसुध थे.इस गमगीन माहौल में सभी की आंखे नम थी.ग्रामीण पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाते रहे.मंगलवार की दोपहर गांव के ही शमशान घाट में शव का अंतिम संस्कार किया गया.ग्रामीणों ने बताया कि,अशोक अपने घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था.बड़ा पुत्र आनंद कुमार यादव उम्र 8 वर्ष व
पुत्री 5 वर्षीय सोनाली कुमारी जो दिव्यांग है,दोनों बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया.पीड़ित परिवार के समक्ष आर्थिक संकट उतपन्न हो गया.विदित हो कि 35 वर्षीय अशोक यादव की मौत सोमवार की सुबह छह बजे छत्तीसगढ़ के रायपुर में मौत हो गई थी.छत्तीसगढ़ के रायपुर में इटली ढोसा के दुकान में काम करते थे.और वह शादी पार्टी में ऑर्डर पर जाते थे.ऐसे ही रविवार को एक पार्टी के आर्डर पर गए थे.और सोमवार की सुबह वापस लौटने के क्रम में सामने से आ रही ट्रक ने उसकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दिया.जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.परिजनों ने बताया कि अशोक छठ पर्व मना कर हाल ही में छत्तीसगढ़ गए थे.ग्रामीणों ने उपायुक्त से पीड़ित परिवार को राहत दिलाने की मांग की है।
संवादाता मोहम्मद कुद्दूस आलम