चतरा। जिले के कुंदा एवं लावालौंग थाना क्षेत्र में चतरा पुलिस ने मंगलवार को छापामारी कर अफीम तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस कार्यवाई में लगभग 46 किलोग्राम अफीम बरामद किया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय केशरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुंदा थाना अंतर्गत ग्राम टिटही बड़गाँव तथा लावालौंग थाना क्षेत्र के ग्राम होसिर एवं पसागम में कुछ लोग अवैध अफीम बिक्री करने हेतु अपने घरों में छुपाकर रखे हुए हैं। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि सूचना के आधार पर उनके नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी मे गिला अफीम वजन-03.200 किलो ग्राम (केन सहीत), छोटा तसला में गिला अफीम वजन- 02.400 किलो ग्राम (तसला सहित) एवं बड़ा तसला में गिला अफीम वजन-12.600 किलो ग्राम बरामद किया गया। इस मामले में एक अभियुक्त चन्द्रदेव गंझू को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में लावालौंग थाना कांड सं०- 18/2024, दिनांक-02.04.2024, धारा-18/27/29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दर्ज किया गया है। छापामारी दल मे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार केशरी, कुंदा थाना प्रभारी नितेश कुमार, लावालौंग थाना प्रभारी रूपेश कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी का अंगरक्षक एवं कुन्दा एवं लावालौंग थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
add a comment