Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, October 22, 2025
Chatra News

नगर भवन चतरा में 19 वीं जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता सम्पन्न,डीडीसी व एसडीओ ने दीप प्रज्वलन व पंच मारकर किया प्रतियोगिता का उद्घाटन

चतरा। चतरा के नगर भवन में रविवार को ओलंपिक एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में 19 वीं जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि चतरा के उपविकास आयुक्त(डीडीसी) उत्कर्ष गुप्ता,विशिष्ट अतिथि चतरा एसडीओ मुमताज अंसारी,जिला खेल पदाधिकारी तुषार राय,डीईओ दिनेश कुमार मिश्र व जिला ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष सह प्रतियोगिता के ऑर्गनाइजिंग अध्यक्ष चंद्रेश शर्मा,ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव उमेश कुमार ने दीप प्रज्वलन कर संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर नागपुरी नृत्य के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके पश्चात डीडीसी व एसडीओ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया व पंच मारकर खेल का शुभारंभ किया।आयोजित प्रतियोगिता में जिले के 15 विद्यालयों के 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता ने प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए कहा कि आप पूरे मन व मेहनत से खेलें। ताकि यहां के खिलाड़ी प्रदेश व देश के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चतरा का नाम रौशन कर सकें। वहीं विशिष्ट अतिथि एसडीओ मुमताज अंसारी ने कहा कि ताइक्वांडो प्रमुख खेल है,जिसमे चतरा के खिलाड़ियों ने राज्य व देश स्तर पर गोल्ड मेडल लाए हैं। चतरा जिला प्रशासन खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए बहुत सारे कार्य कर रही है। चतरा के जवाहलाल स्टेडियम में गैलरी का निर्माण करवाया जा रहा है। वहीं इंडोर स्टेडियम का जीर्णोधार करवाया गया है। उन्होंने खेल के क्षेत्र में चतरा में सबसे बड़े स्टेडियम के निर्माण की भी जानकारी दी। उद्घाटन के पश्चात जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से खेल कोच ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। देर शाम विजेता टीमों की घोषणा के साथ प्रतियोगिता का विधिवत समापन किया गया। समापन बेला में विशिष्ट अतिथि एसडीओ मुमताज अंसारी व जिला खेल पदाधिकारी तुषार राय ने विजेता टीम को मेडल देकर पुरस्कृत किया।दिल्ली पब्लिक स्कूल तपेज चतरा को प्रथम स्थान,नेताजी सुभाष चंद्र बोस विद्यालय को द्वितीय व नाजरथ विद्यालय को तृतीय स्थान मिला
कार्यक्रम के अंतिम प्रहर में राज्य से हेमंत कुमार व राजेंद्र कुमार के नेतृव में खेल का संचालन कर रही निर्णायक मंडल ऑफिसियल को जिला खेल पदाधिकारी ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। । प्रतियोगिता के सफल संचालन में जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सह ऑर्गनाइजिंग अध्यक्ष चंद्रेश शर्मा,जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव उमेश कुमार,उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार सिन्हा,संयुक्त सचिव रामप्रकाश कुमार, कोषाध्यक्ष शंभू कुमार,कोच राखी कुमारी,नीलू कुमारी,सुजीत कुमार,रितेश कुमार,कोमल कार्कट्टा,श्रेया कुमारी,बिजेंद्र कुमार,बिक्की कुमार दास,शंकर राणा,सौरभ सोनी,अनीश सोनी इत्यादि की प्रमुख भूमिका रही। मंच का संचालन संघ के उपाध्यक्ष प्रकाश सिन्हा ने किया।

कैडेट मेल अंडर 33 kg वर्ग

अनित कुमार(नेताजी सुभाष चंद्र बोस) को गोल्ड मेडल,दुर्गेस कुमार(नेताजी सुभाष चंद्र बोस) को सिल्वर मेडल,सुभाष कुमार व अंकित कुमार (नेताजी सुभाष चंद्र बोस) को ब्रांज मेडल दिया गया।

कैडेट मेल अंडर 37 kg वर्ग

सुदर्शन कुमार(नेताजी सुभाष चंद्र बोस) को गोल्ड मेडल,प्रिंस कुमार(डीपीएस चतरा) को सिल्वर मेडल,सुमित कुमार(प्रगतिशील संस्थान) को ब्रांज मेडल दिया गया।

कैडेट मेल अंडर 41 kg वर्ग

संदीप यादव(डीपीएस चतरा) को गोल्ड मेडल,आशीष कुमार(होली गार्डन) को सिल्वर मेडल,आर्यन कुमार(डीपीएस चतरा) व पुरुषोत्म कुमार(नेताजी सुभाष चंद्र बोस) को संयुक्त रूप से ब्राँज मेडल दिया गया।

कैडेट मेल अंडर 45 kg वर्ग

आर्यन कुमार सिंह(रामेश्वर लाल खंडेलवाल विद्या मंदिर) को गोल्ड मेडल,मुकेश कुमार(डीपीएस चतरा) को सिल्वर मेडल,आनंद कुमार व श्याम कुमार(होली गार्डन) को संयुक्त रूप से ब्राँज मेडल दिया गया।

कैडेट मेल अंडर 49 kg वर्ग

हर्ष कुमार(डीएवी स्कूल चतरा) को गोल्ड मेडल,प्रिंस कुमार(होली गार्डन) को सिल्वर मेडल

कैडेट मेल अंडर 53 kg वर्ग

लालजी कुमार(नेताजी सुभाषचंद्र बोस) को गोल्ड मेडल,सतीश कुमार(नेताजी सुभाषचंद्र बोस) को सिल्वर मेडल व हिमांशु कुमार(डीपीएस चतरा) को ब्राज मेडल दिया गया।

कैडेट मेल अंडर 57 kg वर्ग

शौर्य कुमार(रामेश्वरलाल खंडेलवाल विद्या मंदिर) को गोल्ड मेडल

कैडेट मेल अंडर 61 kg वर्ग

अक्षय कुमार(डीपीएस चतरा) को गोल्ड मेडल & आयुष कुमार(नाजेरथ स्कूल चतरा) को सिल्वर मेडल

कैडेट मेल अंडर 65 kg वर्ग

जनक कुमार(डीपीएस चतरा) को गोल्ड मेडल दिया गया। इनके अलावा वेट कैटेगरी में अन्य खिलाड़ियों को भी मेडल दिया गया।

Leave a Response