1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति बिल पास को लेकर आभार पदयात्रा का आयोजन हेमंत सरकार के प्रति लोगों ने जताया आभार
चतरा/गिद्धौर:हेमंत सरकार द्वारा विधानसभा के विशेष सत्र में 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति के साथ-साथ ओबीसी को 14 से बढाकर 27 प्रतिशत आरक्षण बिल पास किए जाने पर रविवार को गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में आभार पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में महागठबंधन के विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ-साथ ग्रामीण व अन्य शामिल थे। पदयात्रा ब्लॉक मोड़ से प्रारंभ हुआ जो मुख्य मार्ग का भ्रमण करते हुए मुख्य चौक पहुंची।जहां पदयात्रा सभा में तब्दील हो गया। पदयात्रा के दौरान विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ ग्रामीणों ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर उसे बधाइयां दि।जबकि आतिशबाजी कर खुशियां भी मनाई।कार्यक्रम के दौरान खलारी गांव के आदिवासी बहनों द्वारा प्रस्तुत की गई नृत्य सभी का मन मोह लिया। जबकि गिद्धौर के प्रसादी उर्फ राकेश राणा द्वारा भगवान बिरसा के रूप धारण कर सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। मुख्य चौक पर सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा हेमंत है, तो हिम्मत है। हेमंत सरकार हिम्मत दिखाते हुए राज्य की उन्नति के लिए बेहतर कार्य कर रही है। हेमंत सरकार के कार्यकाल में जहां 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति व ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण बिल पास किया गया। वही सरकार द्वारा सर्वजन पेंशन वृद्धों को सम्मान दिया गया। जबकि सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन,सहायक पुलिस कर्मियों को अवधि विस्तार के साथ-साथ पारा शिक्षकों को सहायक अध्यापक रूप में दिया गया सम्मान अनेक कार्य किए गए हैं। यहां तक की बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक यूनिट तक बिजली बिल माफ कर दिया गया। वहीं केसीसी लाभुकों को 50 हजार रूपये तक ऋण माफी कर दी गई। इस प्रकार हेमंत सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।वक्ताओं ने हेमंत सरकार द्वारा किए जा रहे बेहतर कार्य के प्रति आभार प्रकट किया। पदयात्रा का नेतृत्व जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा,कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष महावीर दांगी,संघर्ष मोर्चा के सदस्य प्रदीप कुमार, एवं राजद के प्रखंड अध्यक्ष रामदेव यादव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमुख अनीता यादव, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार पासवान,मुखिया निर्मला देवी,पंचायत समिति सदस्य सरिता देवी,उप मुखिया मंजू देवी, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार दांगी,राजेश कुशवाहा, संगीता कुशवाहा,सुरेंद्र दांगी, संतन सोनी,चंदा कुमारी, राजू लाल वर्मा,मेराज अंसारी,अबुल कलाम, देवनारायण दांगी,नगीना यादव,देवदीप पासवान मुसाफिर महतो सहित अन्य शामिल थे।
संवादाता मोहम्मद कुद्दूस