19 जून को मुख्यमंत्री का सिमरिया में होगी आगमन,जेएमएम कार्यकर्ताओं ने चलाया जनसंपर्क अभियान,कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में सिमरिया पहुंचने का किया आह्वान
गिद्धौर(चतरा): प्रखंड अंतर्गत बारियातु पंचायत के चिरैया गांव में शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा ने किया।जबकि संचालन प्रखंड सचिव देवदीप कुमार पासवान ने किया।बैठक में आगामी 19 जून को राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन के सिमरिया आगमन की जानकारी लोगों को दिया गाया।ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में सिमरिया पहुंचने की आह्वान किया। जबकि राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी लोगों को दी गई।बैठक के पश्चात प्रखंड के विभिन्न गांव में महा जनसंपर्क अभियान चलाकर ग्रामीणों को कार्यक्रम में भाग लेने की अपील किया। बताया गया की सिमरिया विधानसभा के आजसू नेता मनोज चंद्रा आजसू पार्टी छोड़ कर 19 जून को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष जेएमएम पार्टी में शामिल हो रहे है।यह कार्यक्रम सिमरिया कर्बला मैदान में आयोजित की गई है। इसके साथ-साथ सिमरिया विधानसभा के भावी विधायक मनोज चंद्रा पार्टी से उम्मीदवार भी रहेंगे।मौके पर उपेंद्र कुमार, जयप्रकाश दांगी,मुखलाल भोक्ता,संजय भोक्ता,मंटू गुप्ता,रमेश कुमार, राहुल कुमार, जयनारायण गंझू,अरुण गुप्ता,अरुण मुंडा सहित कई उपस्थित थे।
गिद्धौऱ से, कुदुस आलम