प्रतापपुर प्रखंड के घोडदौड एवं चन्द्रीगोबिन्दपुर गांव मे महिलाओ को ऋण मुहैया कराने को लेकर गुरूवार को ऋण लिंकेज हेतू दस्तावेज का सत्यापन किया गया ।यह दस्तावेज शिविर के माध्यम से झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक व जेएसएलपीएस के तत्वाधान मे किया गया ।मौके पर झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के द्वारा बैंक लिंकेज आवेदन पत्र का सत्यापन घोडदौड़ और चन्द्री अनंतपुर के सखी मंडल की महिलाओ का किया गया । जहां पर 12 सखी मंडल की महिलाओ का आवेदन पत्र जांच की किया गया।जिसमें डोली,साक्षी ,कमल ,गुलाब ,अनमोल ,दुर्गा काली ,चाँद ,भवानी ,आरती ,आनम आजीविका सखी मंडल की महिलाएं शामिल हुई । साथ ही 25 लोगों का अटल पेंशन योजना तहत आवेदन भी प्राप्त हुआ । इस कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक संजीव पांडेय प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक नीरज सिंह सीसी संदीप कुमार सीएल एफ अकाउंटेंट पूजा।सहित 110 महिलाएं उपस्थित थी। सत्येंद्र प्रसाद
add a comment