Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
अपराध

1.1 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर के साथ चार तस्कर गिरफ्तार भेजे गए जेल

चतरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि नउवा टोली चतरा में एक एस्बेस्टस के दुकान के पास कुछ व्यक्ति बैठ कर अवैध ब्राउन सुगर का खरीद-बिक्री एवं पिने-पिलाने का काम कर रहे हैं। सूचना को सत्यापित करें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नउवा टोली में जा कर छापामारी किया। छापामारी के क्रम में अवैध ब्राउन सुगर के साथ चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया । इस संबंध में सदर थाना कांड सं0- 148/23 दिनांक 08.062023 21/22/27/29 NDPS एक्ट दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में मो0 साजीद उम्र 22 वर्ष पिता सबहीर अंसार नगर, मो0 रिजवान उम्र 21 वर्ष पिता खलिल वादी ए इरफा,मो0 छोटु उम्र 19 वर्ष पिता मो0 बाबर अंसार नगर,मो0 आलम उम्र 30 वर्ष पिता मो0 इकबाल वादी ए इरफा सभी थाना सदर जिला चतरा के रहने वाले हैं गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 1.1 (एक) ग्राम अवैध ब्राउन सुगर,माचिस के डिब्बा ने रखा दो टुकड़ा एल्युमिनियम का पन बरामद किया गया, छापेमारी टीम में
अनु०पु० पदाधिकारी, चतरा श्री अविनाश कुमार l पु०नि०-सह-थाना प्रभारी मनोहर करमाली, सदर थाना, चतरा । पु० अ० नि० दीपक रजक, सदर थाना, चतरा । स०अ०नि० महेन्दर ठाकुर, सदर थाना, चतरा । स०अ०नि० गौकरन कुमार
एवं थाना सशस्त्र बल, सदर थाना चतरा ।

Leave a Response