चतरा :-गिद्धौर प्रखंड के द्वारी गांव के भुइंया टोली में एक माह से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण हो रही है परेशानी।बताया गया के द्वारी भुइयां टोली में बीते एक माह से ट्रांसफार्मर जला हुआ है।जिससे टोले के ग्रामीण एक महीनो से अंधेरे में है। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर जले हुए महीनो हो गया है । अभी तक ना हो बिजली विभाग ना ही कोई जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान दे रहे हैं । ऐसे में बिजली नहीं रहने से बच्चों को पढ़ाई करने में काफी दिक्कत हो रही हैं। ग्रामीणों ने तत्काल बिजली विभाग से नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग कर रही है। मौके पर दिलचंद यादव ,शंभू यादव, भोला भुइंया, सीताराम भुइंया समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
संवाददाता कुद्दूस आलम
add a comment