झपटा गिरोह के 06 अंर्तराज्यीय चोर गिरफ्तार, काफी मात्रा में चोरी के सोना एवं चांदी के जेवरात बरामद



चतरा वशिष्ठ नगर जोरी पुलिस ने झपटा गिरोह चोर को किया गिरफ्तार बता दे की घंघरी चौक के पास माँ भद्रकाली ज्वेलर्स के मालिक संदीप कुमार से झपट्टामार गिरोह के अज्ञात अपराधकर्मियों उनके हाथ के झोला में रखे सोना एवं चांदी के जेवरात को झपट कर भाग गये थे। घटना होने के बाद अविलम्ब काण्ड का उदभेदन एवं चोरी गये सामान की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चतरा, पुलिस उपाधीक्षक (मु०) चतरा के नेतृत्व में एसआईटी – सह – छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सर्वप्रथम संदेह के आधार पर उड़ीसा राज्य के तीन संदिग्ध अपराधकर्मियों को पुछताछ के लिए थाना लाया गया। इनलोगों से गहन पूछताछ के क्रम में जानकारी मिली कि उक्त झपटा की घटना का अंजाम इनलोगों के द्वारा ही अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिया गया है। तत्पश्चात पकड़ाये उपरोक्त तीनों अपराधकर्मियों के निशानदेही पर माँ भद्रकाली ज्वेलर्स के मालिक से झपटा मार कर छीने गयें चांदी के करीब 03 किलो 800 ग्राम, सोना के करीब 57 ग्राम एवं रंगा के करीब 350 ग्राम जो सभी जेवरात थे जो गया जिला के अतरी थानान्तर्गत बलूआ पहाड़ स्थित स्कूल से जहां पर वे लोग अस्थायी रूप से रह रहे थें बरामद किया गया। चूकि चतरा जिला में किसी अंतर्राज्यीय झपटा गिरोह द्वारा पहला घटना का अंजाम दिया गया था जिसे पुलिस अधीक्षक महोदय चतरा द्वारा इसे गंभीरतापूर्वक लेते हुए गठित टीम के द्वारा गिरोह का पर्दाफाश किया गया झपट कर छीने गये सभी जेवरात की बरामदगी के साथ-साथ संलिप्त गिरोह के अपराधकर्मी की गिरफ्तारी भी करा लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पुछताछ के क्रम में मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार झपटा गिरोह के अपराधकर्मी घुम घुम कर पहले घटना के अंजाम देने से रैकी करते हैं तत्पश्चात घटना के अंजाम देने के बाद पूर्व से रह रहे अपने अस्थायी जगह को भी बदल लेते हैं। अभियुक्तों से पुछताछ जारी है। घटना से संबंधित बशिष्ठनगर थाना काण्ड सं0-62/23 दिनांक- 04.09.2023 दर्ज किया गया है। बरामद सभी जेवरात करीब 06 लाख के आसपास होगा!गिरफ्तार अभियुक्त मे आवला नागराज पिता स्व० आवला जगन्नाथ राव, पता पुरबुकुट थाना-कोरई, सुरज राव पिता – स्व० आवला जगन्नाथ राव, पता पुरबुकुट थाना-कोरई,सुब्बा राव प्रधान पिता-नागेश्वर प्रधान ग्राम-दसमनिया थाना-जखापुरा तीनो जिला- जाजपुर उड़ीसा के रहने वाले हैं तथा सिद्धांत कुमार पिता शिवनाथ कुमार ग्राम + थाना-पंडवा, कैलाश राव पिता स्व० रामुर राव ग्राम + थाना-पंडवा जिला-हुगली पश्चिम बंगाल के दोनों रहने वाले हैं और एक साथी टी मारकोण्डा दास पिता टी लक्ष्मण दास ग्राम-सोरडा थाना सोरडा जिला-गंजाम वर्तमान सभी गया रेलवे स्टेशन के पीछे गया के रहने वाला है गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पल्सर मोटरसाइकिल नम्बर BR02AB-9300, पल्सर मोटरसाइकिल नम्बर BRO1BW-3244 3. चांदी का विभिन्न प्रकार का आभुषण वजन करीब 03 किलो 800 ग्राम सोना का आभुषण वजन करीब 57 ग्राम, रांगा का आभुषण वजन करीब 350 ग्राम, एक मोबाईल बरामद किया गया छापामारी दल
पु०नि० प्रमोद पाण्डेय हण्टरगंज अंचल, सनोज कुमार चौधरी थाना प्रभारी हण्टरगंज, गुलाम सरवर थाना प्रभारी बशिष्ठनगर थाना, पु०अ०नि० रूपेश कुमार बशिष्ठनगर थाना, पु0अ0नि0 ओम शरण बशिष्ठनगर थाना एवं थाना सशस्त्र बल शामिल थे