हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई 132अंबेडकर जयंती,माल्यार्पण कर बाबा अम्बेडकर के आदर्श पर चलने का लिया संकल्प
कुंदा : संविधान के निर्माता, दलितों के मसीहा और मानवाधिकार आंदोलन के प्रकांड विद्वता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जयंती शुक्रवार को कुन्दा में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर कुन्दा मुखिया मनोज साहु, समेत गणमान्य जनों ने कुंदा चौक पर स्थापित अंबेडकर की मूर्ति पर सर्प्रथम दीपप्रज्वलित कर बाबा का जयन्ति मनाया व माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने व उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया।वही माल्यार्पण करने के पश्चात लोगों ने जय भीम के नारे लगाए।वही इस कार्यक्रम में युवा वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व गाजे बाजे के साथ रैलियां निकाली गई।मौके पर कई वक्ताओं ने बाबा साहेब की जीवनी व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। ज्ञात हो की युवा दिलों में राज करने चतरा के लोकप्रिय नेता अशोक गहलोत के द्वारा सन 2014 में निजी खर्च से बाबा अंबेडकर मूर्ति अनावरण किया गया था।
कुन्दा, रंजीत