चतरा के हंटरगंज थाना क्षेत्र में सक्रिय बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हंटरगंज थाना प्रभारी सनोज चौधरी के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल की टीम ने थाना क्षेत्र के जीरामणि कॉलेज के समीप से बाईक चोरी मामले का खुलासा करते हुए बाइक चोरी में शामिल अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में जुटे एक अपराध कर्मी को भी देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराध कर्मियों में बिहार के गया जिले के गौतम कुमार सूरज कुमार व प्रदीप कुमार का नाम शामिल है जबकि एक अन्य अपराध कर्मी सिकंदर भारती हंटरगंज थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है। इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से चोरी का एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल, एक कीपैड मोबाइल फोन,एक देसी कट्टा व एक राउंड जिन्दा गोली बरामद किया है। गिरफ्तार अपराध कर्मियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा के लिए जेल भेज दिया है।
add a comment