इटखोरी : मोटरसाइकिल दुर्घटना में स्वास्थ्य कर्मी माजिद व तेतरचक के आकाश कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गए । मजीद अस्पताल से ड्यूटी कर घर जा रहे थे इसी दौरान परोका लोडम मोड़ के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने माजिद को अपनी चपेट में ले लिया ।जिसमें तीनो घायल हो गए तिनों घायलों को पुलिस के सहयोग से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया । जहां चिकत्साकों ने इलाज कर गम्भीर रूप से घायल माजिद व आकाश कुमार को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया
इटखोरी / संतोष कुमार दास
add a comment