कान्हाचट्टी:_ बदलते दौर में जब एक एक इंच जमीन के लिए लोग अपने ही सगे रिश्तेदारों और करीबी लोगों की जान लेने में नहीं हिचकते हैं, ऐसे में एक महान व्यक्ति बोला जाए फिर भी कम है। ऐसे में स्वर्ण समाज के लिए अशोक सिंह ने बोला की अपना भूमि दान स्वर्ण समाज के लिए भवन निर्माण कार्य के लिए समर्पण करता हूं। अशोक सिंह का निवासी पंचायत पांडेबारा ग्राम जीटी रोड नरेणा पवई प्रखंड चौपारण जिला हजारीबाग इनका घोषणा है कि हमारा अखिल भारतीय सवर्ण महासंगठन धरा पर आएं,कुछ कार्य किया जाए समाज संगठित के लिए तो हम जीटी रोड पर 51 डिसमिल पौने 13 कट्ठा जमीन अखिल भारतीय सवर्ण महा संगठन को अनुदान करुंगा।
add a comment