Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

स्वर्णकार संघ चतरा के सभी सोने – चांदी दुकानदार अपने बच्चों के विकाश हेतु बच्चों के शिक्षा के प्रति समर्पण का भाव दिखाते हुवे सप्ताह में एक दिन दुकान बंद किए

चतरा : स्वर्णकार संघ, चतरा के व्यवसाय द्वारा रविवार की बैठक जिलाध्यक्ष श्री शिव प्रसाद सोनी की अध्यक्षता में संघ के उपाध्यक्ष श्री अंबिका प्रसाद सोनी के आवास पर सफलतापूर्वक संपन्न किया गया जिसमें चतरा के सभी सोने-चांदी के दुकानदारों ने स्वेच्छा-पूर्वक शनिवार को पूर्ण रूप से बंदी का समर्थन किया और कहा कि सप्ताह में एक ही दिन तो है जिस दिन स्वर्णकार भाई को अपने परिवारों, अपने बच्चों के साथ समय देने का अवसर मिलता है और उन्हें यह जांचने – परखने का मौका मिलता है कि बच्चों को जो हम शिक्षा दे रहे हैं उसमे हमारे बच्चों का विकाश किस तरह से हो रहा है जो हमे समझने का भरपूर मौका मिलता, बच्चों का कुछ जरूरी सामानों को खरीदने का मौका मिलता है, तो संघ द्वारा कई वर्षों से चली आ रही इस तरह के सुविधा को हम क्यो गवा दें, यही सोच लेते हुए सभी ने एकजुट होकर यह फैसला लिए हैं कि एक दिन पूर्ण रूप से अपने परिवार, अपने बच्चों के लिए समय निकालेंगे। संघ द्वारा बहुत जल्द ही स्वर्णकार संघ चतरा के धर्मशाला के जीर्णोधार पर भी काम शुरू कर दिया जाएगा,इसके लिए चंदा इकट्ठा करना प्रारंभ कर दिया गया है साथ ही समाज में सभी से अपील किया गया है की अपने – अपने सामर्थ्य के हिसाब से बढ़ – चढ़ कर योगदान करने का काम करे जिससे धर्मशाला बनने पर हर तबके के लोग इसका लाभ ले सके। साथ ही बीते शनिवार को जिनके – जिनके प्रतिष्ठान में फाइन की रसीद दिया गया था वह राशि सभी ने अति शीघ्र जमा कर देने का आश्वासन दिए हैं। बैठक में स्वर्णकार संघ चतरा के सभी वरीय पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद थे।

Leave a Response