स्वर्गीय तिलक रविदास के पत्नी सुगिया देवी की दशगात्र के कार्यक्रम में रविदास समाज के लोग हुए शामिल
इटखोरी : प्रखंड के स्वर्गीय तिलक रविदास की पत्नी 70 वर्षिय सुगिया देवी की 2/6/ 22, को सोर्गवास हो गई थी, जिसका शनिवार को सुगिया देवी की दशगात्र में इस मौके पर रविदास समाज के हुए शामिल तस्वीर पर फुल चढ़ा कर लोगों ने दी उन्हें भावभीनी अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई, सुगिया देवी के आत्मा की शांति के लिए एक मिनट के लिए सभी ने मोन रखा, इस मौके पर राहुल कुमार ,बालेश्वर रविदास, जीतू दास, दुलार रविदास, रवि कुमार, गोवर्धन रविदास, संतोष कुमार दास, भुनेश्वर रविदास, राजु रविदास, संदीप रविदास, गौतम दास,मिठू राम, मुंशी राम, बिशुन रविदास, रंविंदर दास, सोनू कुमार दास, विकास दास, विलास रविदास, अर्पण कुमार, गुडू कुमार, क्रिश कुमार, गणेश रविदास, पुरे रविदास समाज के सभी उपस्थित रहे
add a comment