स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में कोलांचल क्षेत्र के पदाधिकारियों द्वारा किया गया वृक्षारोपण
टंडवा /चतरा:स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम को लेकर मगध परियोजना क्षेत्र के परियोजना पदाधिकारी नृपेन्द्र नाथ ने जूट के बैग वितरण किया।वहीं आम्रपाली परियोजना क्षेत्र में जीएम वी के शुक्ला और टंडवा रेंजर मुक्ति प्रकाश पन्ना ने किया पौधारोपण करने के बाद जूट का बैग वितरण किया गया।जीएम कार्यालय परिसर में पौधारोपण के दौरान महाप्रबंधक और रेंजर ने अपने कामगारों और आमलोगों से साल में कम से कम दस पौधा लगाने की उन्होंने अपील की है।
टंडवा :कुलदीप कुमार दास
add a comment