इटखोरी : मुख्य मार्ग में इटखोरी ब्लॉक मोड़ के पास एक स्कॉर्पियो के चकमे में आकर दो बाइक सवार युवक आमने-सामने से टकरा गया। दोनों का पहचान टोनटांड निवासी है! दुर्घटना में बाइक सवार टोनाटांड गांव के 20 वर्षीय परवेज आलम और हलमता गांव के 18 वर्षीय पंकज कुमार रोड पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। घटना बुधवार तकरीबन 11 बजे दिन की है। घटना के बाद आसपास के लोगों ने इन दोनों घायलों को इटखोरी अस्पताल में भर्ती करवाए। इन दोनों घायलों को यहां चिकित्सक अजित कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गहन चिकित्सा के लिए इनमें परवेज आलम को हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
संवाददाता संतोष कुमार दास
add a comment