Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

सुहागिन महिलाएं सौभाग्य की रक्षा के लिए प्रखण्ड के कई जगहों पर सावित्री व्रत कर पूजा अर्चना की

 लावालौंग प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत कई जगहों पर सुख-संपन्नता और पति की दीर्घायु के लिए रखे जाने वाला सुहागिन महिलाओं का वट सावित्री व्रत पूजा आज सोमवार को बडे ही उत्साह पूर्वक सुहागिन महिलाएं अपने सुहाग के लिवास में श्रद्धा पूर्वक वट सावित्री व्रत कर पूजा अर्चना की । यह पुजा जेष्ठ कृष्ण पक्ष अमावस्या में की जाती है। और इसी अमावस्या को शनि जयंती भी मनाई जाती है। इस बार की अमावस्या आज ही सोमवार को पड़ रही है। इसलिए सोमवती अमावस्या भी इस दिन ही होगी। वट सावित्री पूजा के दिन सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर अखंड सौभाग्य की प्राप्ति और पति की लंबी उम्र के लिए बरगद के पेड़ की पूजा अर्चना की ।शास्त्रों के अनुसार बरगद के पेड़ को चिरंजीवी कहा जाता है, क्योंकि इस पेड़ में ब्रह्मा, विष्णु, महेश तीनों देवों का वास है। जिन जातकों की कुंडली में शनि दोष है। शनि की महादशा, ढैया, साढ़ेसाती चल रही है ऐसे, जातक इस दिन शनि देव की विशेष पूजा-अर्चना कर दोष मुक्त हो सकते हैं। इस दिन की गई शनिदेव की पूजा-अर्चना, दान -पुण्य करने से शनि देव प्रसन्न होकर के यश, वैभव, सुख संपदा की वृद्धि तीव्रता से करेंगे। इस दिन गंगा स्नान, पितरों का तर्पण करने से पितृ दोष से भी मुक्ति मिलेगी। वट सवित्री पूजा के लिए प्रखंड के विभिन्न गांवो मे रहने वाले सुहागिन महिलाएं एक दिन पूर्व से ही इसकी तैयारी में जुट जाती हैं। सोमवार को अहले सुबह सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करने के उपरान्त अपने पति की लंबी आयु ,सुख संपन्नता के लिए वट सबित्री की पुजा अर्चना की।

मो० साजिद, लावालौंग संवाददाता

Leave a Response