Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

सुमित्रा स्मारक सेवा संस्थान द्वारा 2 से 6 वर्ष के सभी बच्चों को दी जाएगी निशुल्क शिक्षा

 चतरा:प्रखंड क्षेत्र के सभी गाँव में सुमित्रा स्मारक सेवा संस्थान द्वारा 2 से 6 वर्ष के सभी बच्चे व बच्चियों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी।युक्त निर्णय संस्थान के पदाधिकारियों ने शनिवार को प्रखंड के सिंदुआरी खुर्द आंगनबाड़ी स्थित ग्रामीणों के साथ आम सभा की गई।जिसमें 10 अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन दीया संस्थान के स्टेट कोर्डिनेटर राजेश कुमार सिन्हा व राज्य सचिव रामजन्म कुमार शर्मा ने बताया कि संस्थान द्वारा बालवाड़ी योजना के तहत प्रखंड के सभी गांव में बालवाड़ी केंद्र खोला जाएगा।जिसे लेकर बैठक की गई उन्होंने बताया कि सभी आवेदकों को परीक्षा ली जाएगी जिसके लिए एक समय सीमा निर्धारित किया जाएगा।परीक्षा में जिस अभ्यार्थी उत्तीर्ण होंगे उन्हें बालवाड़ी में रखा जाएगा।जिसमें 2 से 6 वर्ष के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी।जबकी केंद्र में 10 से 15 बच्चे होंगे जिन्हें शिक्षा के साथ-साथ निशुल्क शिक्षण सामग्री भी दी जाएगी।आगे उन्होंने बताया के योजना के संचालित किए जाने से विद्यालय जाने से पूर्व ही बच्चों में बुनियादी साक्षरता वह संख्या ज्ञान को बेहतर किया जाएगा।मौके पर उप प्रमुख प्रितम यादव,प्रखंड कोर्डिनेटर अंजू कुमारी,प्रयाग दांगी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

 संवादाता मोहम्मद कुद्दूस आलम

Leave a Response