गिद्धौर(चतरा)सीओ जयशंकर पाठक व थाना प्रभारी कन्हैया कुमार यादव ने संयुक्त रूप से बलबल के मुहाने नदी से शुक्रवार को देर शाम में अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर को जब्त किया है।इस कार्यवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।इस दौरान सीओ ने बताया कि थाना के सहयोग से बड़ी मस्कत से बलबल के मुहाने नदी से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है।दोनों ट्रैक्टर व मालिक पर न्याय संगत करवाई की जायेगी।मौके पर सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
add a comment