सीओ ने अवैध तरीके से काटे गए दो ट्रेक्टर लकड़ी किया जब्त हरे पेड़ को काटना वन अधिनियम के तहत है अपराध
चतरा :-गिद्धौर थाना क्षेत्र के कुबरी गांव में 10 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से लकड़ी काटे जाने का मामला प्रकाश में आया।अवैध रूप से लकड़ी काटे जाने की खबर सोमवार को पूरे प्रखंड में आग की तरह फैल गई।खबर की सूचना पाते ही अंचल अधिकारी जय शंकर पाठक, दक्षिण वन मंडल चतरा के डीएफओ के साथ-साथ वनरक्षी सहित अन्य अधिकारियों ने लकड़ी काटे गए स्थल पहुंचे और जांच किया। जहां पर लकड़ी काटे जाने का मामला सही पाया गया। इधर अंचल अधिकारी ने दो ट्रैक्टर अवैध रूप से काटे गए लकड़ी को जब्त कर लिया। जबकि इस कार्य में सम्मिलित तीन लोगों को कब्जे में लेकर थाना को सौप दिया गया है।बताया जाता है कि कुबरी गांव में कुछ लोगों द्वारा लकड़ी को काटकर जमीन बनाने का कार्य किया जा रहा था। जिसकी सूचना वन विभाग के साथ-साथ अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी को दिया गया। सूचना मिलते ही अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी विस्तृत जानकारी लिया।हालांकि प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त जमीन वन क्षेत्र से बाहर है।बरहाल हरे पेड़ को काटना वन अधिनियम के तहत अपराध माना जाता है। हरे व सूखे पेड़ की कटाई करने से पहले वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना आवश्यक माना जाता है।
संवाददाता मोहम्मद कुद्दूस आलम