लावालौंग:प्रखंड मुख्यालय अन्तर्गत मुख्य चौंक के समीप फुटबॉल ग्राउंड में महाशिवरात्री के अवसर पर सीआरपीएफ बी 190 बटालियन के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत आयोजित फुटबॉल टुर्नामेंट का समापन मंगलवार को हो गया। यह टुर्नामेंट सीआरपीएफ बी 190 बटालियन के सहायक कमांडेंट गिरीश कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ।उक्त विषय की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ 190 बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार के निर्देशानुसार चार दिनों पूर्व से ही फुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन किया गया था।जिसमें महाशिवरात्री के अवसर पर लावालौंग बनाम हेडुम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया।जिसमें हेडुम नें लावालौंग को दो गोल से हराकर जीत हासिल की।खेल समाप्ति के बाद विजेता एवं उपविजेता टीमों को खेल टी शर्ट एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए गिरीश कुमार नें कहा कि सिविक एक्शन प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य पुलिस एवं पब्लिक के बीच सामंजस्य स्थापित करना है।आगे उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।मैं युवाओं से अपील करता हूँ कि लावालौंग प्रखंड को खेल की दिशा में संपूर्ण तरीके से अग्रसर करें और जिला से लेकर राज्य और देश स्तर पर अपनी ख्याती कायम करें।कार्यक्रम को सफल बनाने में मौके पर ओमप्रकाश शर्मा,वासुदेव राभा,शिव कुमार सिंह,लालजी यादव,विनोद कुमार,शशि भूषण कुमार,राजीव कुमार,सुनील कुमार समेत समवाय के अन्य जवानों ने अहम भूमिका निभाई। *मो० साजिद, लावालौंग*
add a comment