चतरा :-गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित सिंगल विंडो सेंटर में गुरुवार को सरसों बीज का वितरण किया गया। यह वितरण बारिसाखि गांव के 19 किसानों के बीच 100℅ प्रतिसत अनुदान पर किया गया। सरसो बीज का वितरण बीटीएम दीनदयाल प्रसाद एटीएम शीला कुमारी व बारीसाखी पंचायत के उप मुखिया विकास पांडे के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।सरसो बीज लेने में किसनी देवी, लोकनाथ दांगी,केदार दांगी,अर्चना देवी,लिलो यादव,दीपा देवी,मीरा देवी,शांति देवी,सुनील पाण्डेय,चंचला देवी, इस्लाम मिया,कृष्णा दांगी,अनु कुमारी शामिल हैं।
संवाददाता कुदूस आलम
add a comment