सांसद के सौजन्य से जिरूवाखुर्द को मिला तीन ट्रांसफार्मर, सांसद के निर्देश पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुभाष सिंह ने किया विधिवत उद्घाटन
चतरा/सिमरिया – प्रखंड के जिरुवाखुर्द, टुंडाग मच्छरी महुवा और एरेगड़ा गांव में महीनों से ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण बिजली बाधित थी। ग्रामीणों का बिजली संकट देखते हुए सांसद सुनील सिंह ने अधिकारी को अविलंब ट्रांसफार्मर बदलने का आदेश दिया। सांसद प्रतिनिधि राकेश झा बिजली विभाग से समन्वय बना कर तीनों जगह नया ट्रांसफार्मर लगवाया। पुनः विद्युत आपूर्ति दुरुस्त होने पर ग्रामीणों ने सांसद का आभार व्यक्त किया है। सांसद के निर्देश पर भाजपा युवा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुभाष सिंह ने विधिवत पूजा अर्चना कर ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। श्री सिंह ने कहा कि सांसद जन समस्याओं को लेकर हमेशा संवेदनशील रहते हैं।ट्रांसफार्मर जलने का सूचना देने के पश्चात शीघ्र सांसद ने साकारात्मक पहल कर विद्युत व्यवस्था को ठीक करवाया जिससे ग्रामीणों में काफी हर्ष है। उद्घाटन के मौके पर विकास सिंह, प्यारी साव, राजेश सिंह, कपील कुमार, छोटेलाल भुइयां, मनोज साव, रामचंद्र कुमार, रंजन राम, प्रमोद कुमार, कन्हाई विश्वकर्मा, घुटन भुइयां, बिहारी भुइयां रामकली देवी सहोदरी देवी, रीता देवी समेत अन्य उपस्थित थे।