Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

सड़़क निर्माण में लापरवाही की वजह से हो रही दुर्घटना।

प्रतापपुर से कुन्दा सड़क निर्माण कार्य में भारी लापरवाही बरती जा रही है। जिसको लेकर सड़क पर चलने वाले दो पहिया एवं चार पहिया को हमेशा दूर्घटना का सामना करना पड़ता है। प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना गेट से अनुसुचित आवासीय विद्यालय तक के पीसीसी पथ का निर्माण किया गया है। कार्य के पश्चात थाना गेट के पास वाहन को रोकने के लिए बड़ा सा ठोकर बना दिया गया है ।उसी ठोकर के गढ्ढे में दर्जनो वाहन फंसकर दूर्घटना ग्रस्त हो रहे है। वही कई बार दो पहिया वाहन चालक गिरकर घायल भी हो गये है। शुक्रवार को सुबह में दो पहिया वाहन ठोकर को पार करते समय उक्त गढ्ढे में जाकर फंस गया है। काफी मसकत के बाद ग्रामीणो के सहयोग से गढ्ढे से बाईक को बाहर निकाला गया।वही पीसीसी ढ़लाई के दोनो तरफ से फ्लैंक नही भरने से अधिकतर आवागमन बाधित हो रही है। कई बार मोटरसाईकिल बड़े वाहन से साईड मे लेने सड़क के किनारे फ्लैंक में जा गिरा है।मालूम हो की प्रतापपुर-कुन्दा पथ निर्माण कार्य में अनिमियिता को लेकर हमेशा चर्चा में बना रहा है। जिसके वजह से प्रतापपुर-कुन्दा के ग्रामीणो ने विरोध भी किया था।
 

Leave a Response