Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 अंतर्गत ‘रन फ़ॉर रोड सेफ्टी’ कार्यक्रम का आयोजन।लोगों को जागरूक करने हेतु उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने लगाया दौड़।

 चतरा :-सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा निर्गत निर्देश के आलोक में सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 अंतर्गत उपायुक्त श्री अबु इमरान एवं पुलिस अधीक्षक श्री राकेश रंजन के नेतृत्व में ‘रन फॉर रोड सेफ्टी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘रन फॉर रोड सेफ्टी’ कार्यक्रम पूर्वाहन 9:00 बजे जतराहीबाग चौक से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम तक किया गया। रन फॉर रोड सेफ्टी’ कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए स्वयं उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा दौड़ लगाया गया। साथ हीं उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल,अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी, जिला परिवहन पदाधिकारी चतरा, संतोष कुमार सिंह समेत जिला एवं पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी/कर्मी मौजूद रहे। इस जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक कर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करना है। उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 के तहत लोगों को जागरूक करने हेतु जिला परिवहन विभाग, चतरा द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान की सराहना किया। साथ हीं उन्होंने कहा कि आमलोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु इसी प्रकार अलग अलग तरह के व्यापक प्रचार प्रसार करने की बात कही। मीडिया के माध्यम से आम लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए सभी से अपील किया कि अपने एवं परिवार के लिए यातायात नियमों का पालन अवश्य करें, सीट-बेल्ट, हेलमेट का उपयोग करें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात न करें, ऐसी कई महत्वपूर्ण बातें उपायुक्त द्वारा कही गई। पुलिस अधीक्षक ने मीडिया के माध्यम से सभी अभिभावकों से अपील किया की ड्राइविंग लाइसेंस बनने के पश्चात ही वह अपने बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति दें साथ ही यातायात नियमों का पालन अवश्य करें, जिससे किसी भी अप्रिय सड़क दुर्घटना जैसी चीजों से बचा जा सके। विदित हो कि 11 जनवरी 2023 से 17 जनवरी 2023 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 के रूप में मनाया जा रहा है। जिसे लेकर जिले भर में जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष सिंह के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है।

Leave a Response